मंगला शराब भट्टी के पास लुटपाट करने वाले चार आरोपी को थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया चंद घंण्टो में गिरफतार!
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मनीष कुमार कश्यप घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है,शाम लगभग 04.00 बजे घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी से काम करके दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित अपने घर वापस आ रहा था। घटना समय शाम लगभग 04.00 बजे मंगला शराब भट्टी के पास पहुंचा था इसी समय उपरोक्त आरोपी गण पमनीष को रास्ते में रोक लिये और सभी एक होकर मारपीट करने लगे। मारपीट करने से मनीष अपनी मोटर सायकल सहित गिर गया। तब आरोपी मोनू गौतम बलपूर्वक मनीष के फूलपेंट के पाकेट में रखे नगदी रकम 2,000रू- रूपये को निकाल कर अपने पास रख लिया । इसी समय अमीर खान भी मनीष के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में पहने सोने की अंगूठी कीमती 12,000 रूरूपये को बलपूर्वक लूट कर अपने पास रख लिया। सभी लोग मनीष से मारपीट कर नगदी रकम व सोने की अंगूठी को लूट कर दीनदयाल कॉलोनी तरफ भाग गये जिस की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने टीम बना कर टीम तैयार कर मंगला क्षेत्र में पतासाजी करलुटेरों को पकड़कर थाना लाया गया। सभी युवकों से पुछताछ कर लूटपाट किये नगदी रकम एवं सोने की अगूठी जप्त किया जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई है।