बलौदा बाजार
कल दिनांक 10.12.2024 को ग्राम सोनाखान में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था
1. शासकीय अधिकारी कर्मचारी का वाहन पार्किंग स्थल शहीद स्मारक के पीछे P4 में रहेगा
2. गिरौदपुरी रोड से आने वाले सभी आम जनता पार्किंग 03 एवं पार्किंग 05 में वाहन खड़ी करेंगे
3. बायें तरफ से आने वाले सभी आमजनता का वाहन पार्किंग 06 में रहेगा तथा मोटरसाइकिल पार्किंग एकलव्य स्कूल रोड पार्किंग 07 में रहेगा
4. जितने भी वाहन VIP को लेकर के आएंगे, फॉलो /पायलट वाहन पार्किंग 02 में खड़ी होगी
5. वरिष्ठ अधिकारी एवं VIP वाहन पार्किंग 01 में खड़ी होगी।
Shikhar express news Youtube