बिलासपुर

बी एम एस के स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने विशाल रैली के साथ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांग सौंपा

बिलासपुर–पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरी निकायों की समस्याओं के संबंध में दिनांक 18 दिसंबर को विशाल रैली निकालकर 10 सूत्री मांगों के संदर्भ में एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा सौपा गया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में श्री एस एन तिवारी जी महेंद्र जैन जी शंख ध्वनि बनाफर जी सुरेश तिवारी जयप्रकाश दुबे संजय तिवारी नंद कुमार कुशवाहा सर्वेश तिवारी किरण सिंह ठाकुर रामेश्वरी सागर रामलाल विश्वकर्मा गंगाराम‌ साहू भागचंद साहू
मांग पत्र में मुख्य रूप से 25- 30 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारी का नियमितीकरण स्वच्छता दीदी को न्यूनतम वेतन के तहत वेतन भुगतान एवं ईएसआईसी भविष्य निधि राशि काटी जाकर नियमितीकरण किए जाने 2013 में लिए गए सचिव स्तरीय निर्णय का पालन करते हुए ठेकेदारी प्रथा समाप्त किया जाकर कर्मचारियों के सेवाओं का समायोजित कर नियमित किया जावे पदोन्नति में भेदभाव बंद किया जावे नगरी निकाय की आवक को धीरे-धीरे बंद करते हुए समाप्त किया जा रहा है जैसे स्टांप ड्यूटी शुल्क वाणिज्य कर बाजार ठेका तालाब ठेका संपत्ति कर में लगातार कटौती किया जा रहा है जिससे चार-चार पांच-पांच महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है पेंशन ग्रेच्युटी का लाभ समय पर नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश है इसलिए रैली निकालकर प्रथम चरण में ज्ञापन सोपा गया है मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाने का निर्णय लिया गया है ज्ञापन सपना के पश्चात नगर निगम कार्यालय में आम सभा आयोजित किया गया आमसभा को सुरेश तिवारी श्री नारायण तिवारी शंख ध्वनि सिंह जय प्रकाश संजय तिवारी नंद कुमार कुशवाहा आदि ने संबोधित किया सुरेश तिवारी ने बताया कि 2013 में प्रदेश स्तर का आंदोलन के पश्चात सचिव स्तर के तीन सचिव का कमेटी गठन किया गया था जिसमें लिए गए निर्णय का परिपालन आज तक नहीं हुआ है निर्णय का पालन करते हुए आदेश जारी किया जावे आम सभा के पश्चात अंत में भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष में आम जनता एवं कर्मचारी को पत्रक वितरण कर 70 वर्ष की उपलब्धि के बारे में अवगत कराया गया रैली में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सिटी कोतवाली एवं सिविल लाइन निगम प्रशासन पत्रकार बंधुओ का आभार प्रकट किया गया पश्चात रैली समापन हुई
रैली में श्री नारायण तिवारी जी महेंद्र जैन जी शंख ध्वनि बनाफर सुरेश तिवारी संजय तिवारी जयप्रकाश दुबे नंदकुमार कुशवाहा सर्वेश तिवारी गंगाराम साहू भागचंद साहू संतोष चौहान जवाहरलाल सागरे किरण सिंह रामेश्वरी सागर अंजली यादव मनसुखदास मानिकपुरी बिसाऊ राम रीना सोमानी भगवती साहू ज्योति केवट सहित भारी संख्या में स्वच्छता दीदी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
उपरोक्त जानकारी स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षनंद कुमार कुशवाहा द्वारा दिया गया ।
‌‌ नंदकुमार कुशवाहा
अध्यक्ष
‌‌ ‌‌ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!