जांजगीर चांपा/अकलतरा

नगर के मिनीमाता मंगल भवन के सामने स्थित कबीर स्तंभ से अवैध बेजाकब्जा हटाने के लिए मानिकपुरी पनिका समाज ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना देकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

जांजगीर चम्पा/अकलतरा–कबीर स्तंभ जो मानिकपुरी पनिका समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है और मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा संत कबीर में आस्था है, कबीर स्तंभ के पास सुखसागर दास उर्फ बिहारी दास द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जिसकी शिक़ायत पूर्व में भी कई बार सामाजिक लोगो के द्वारा की गई थी और कार्यवाही की मांग की गई थी किंतु प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से मानिकपुरी पनिका समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है और अवैध कब्जा पर कार्यवाही की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया है। साथ ही एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

साथ ही सभी बड़े बुजुर्ग और सक्रिय समाज सेवक और महिलाएं , आसीन मानिकपुरी ,पुष्पा मानिकपुरी ,उर्मिला मानिकपुरी ,नेहा मानिकपुरी,दीपिका मानिकपुरी ,दीप्ति मानिकपुरी ,सहोदरा मानिकपुरी ,अशोक दास मानिकपुरी ,सिरतू दास मानिकपुरी ,गोपी दास मानिकपुरी ,विवेक दास मानिकपुरी ,मनोज दास मानिकपुरी ,छतू दास मानिकपुरी ,संतोष दास हंसा
संतोष दास मुकरदम
थीर दास मानिकपुरी, अध्यक्ष अजय दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष शशि दास मानिकपुरी, सचिव सतीश दास मानिकपुरी
उपस्थित थे।

प्रदर्शन को शिवसेना (यू बी टी) द्वारा दिया गया
मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा कबीर स्तंभ में अवैध कब्जा किए जाने और प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज शिवसेना (यू बी टी) ने समाज को समर्थन दिया है और एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग, प्रदेश महासचिव एच एन सिंह, सचिव संतोष मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष बल्लू जांगड़े उपस्थित थे ।

इस विषय में शिकायत मिली है मैंने तहसीलदार को इस विषय को निरीक्षण करने कहा है साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मैं खुद घटना स्थल में जाकर निरीक्षण करुंगा ।

एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!