बाईक चोरो को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार 02 नग स्कूटी एवं 06 नग मोटर सायकल की गयी जप्ती
बिलासपुर/बिल्हा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है बिल्हा पुलिस द्वारा टीम गठन कर अपराध पतासाजी चोरो व चोरी गए घटना स्थल मे पुलिस टीम के द्वारा लगातार सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन, मुखबिरो को अलर्ट मे रखकर विशेष रूप से निर्देर्शित किया गया जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि चोर मोटर सायकल मे नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे है व चोरी के मोटर सायकलो को बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसमें पुलिस ने चोरो की पहचान कर घेराबंदी कर पकडने मे सफलता प्राप्त की, आरोपी संदीप डहरिया से 01 नग मोटर सायकल एवं आरोपी अरविन्द दिवाकर से कुल 07 स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद की गयी चोरो द्वारा 06 नग मोटर सायकल को उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में बिकी करने के लिए छुपाकर रखा गया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी किए गए स्कूटी एवं मोटर सायकल को जप्त करने मे सफलता हासिल हुयी ।
संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक सुम्मत राम साहू एवं सउनि0 राजेशधर दीवान, प्रधान आरक्षक 709 जयप्रकाश खाण्डे, प्रआर0 429 विकास सेंगर एवं आरक्षक 679 सोनू पाल, आर0 694 पुन्नीलाल खाण्डे, आर0 534 देवेन्द्र दुबे, आर0 1166 कमलेश यादव, आर0 1059 रितेश मिश्रा एवं आर0 1498 केशव मार्को की विशेष भूमिका रही ।