बिलासपुर
गुंडा बदमाश व उसके साथी को पुलिस ने चाकू के साथ किया गिरफतार।
बिलासपुर–मामले का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार कई की पुलिसे को सूचना मिली की 02 व्यक्ति नेहरू चौक के आगे एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे कि इस सूचना पर त्वरित सिविल लाईन पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना किया गया जंहा दोनो आरोपी अश्वनी कुमार चर्तुवेदी निवासी महामायापारा रतनपुर को जमीन विवाद पर से चाकू दिखाकर लडाई झगडा कर रहे थे दोनो आरोपीयो के पास से 02 नग धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया हैं। जिसमें एक आरोपी गोलू उर्फ राजेश पासी आदतन नामी गुंडा बदमाश हैं। जिसके विरूद्ध जिले में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनो बदमाशो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतारी कार्यवाही किया गया हैं।
Shikhar express news Youtube