50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ ग्रामीण गिरफ्तार
बिलासपुर –आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब बिक्री,थाना सीपत की जरिये मुखबीर से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखा है, सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी कोमल प्रसाद वर्मा पिता स्व शिव कुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी भिल्मी वर्मा मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 50 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 10,000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि धमेंद्र यादव, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, परमेष्वर सिंह, आरक्षक प्रकाष जगत, राजेंद्र साहू, मुरीत राम बघेल, सुभाष मरावी एवं म आर प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।