बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर ने अपना नामांकन दाखिल किया हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक
बिलासपुर। पंचायत चुनाव में सरगर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भगवती सुरेश खटकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वे पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर की पत्नी हैं और इस चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत मिलता है। नामांकन दाखिल करने के बाद भगवती सुरेश खटकर ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासन का वादा किया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह चुनावी रैली तो महज एक झांकी थी, मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
पूर्व मंत्री और विधायक से नजदीकी, मजबूत पकड़ का दावा
भगवती सुरेश खटकर को मस्तूरी क्षेत्र में पूर्व मंत्री और विधायक का करीबी माना जा रहा है, जिससे उनकी चुनावी रणनीति को और मजबूती मिल सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में मजबूत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इन गांवों को किया जाएगा प्रतिनिधित्व
बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के तहत वेद परसदा, डोड़की, सरगवां, मुड़पार, टिकारी, चौहा, अकोला, बकरकुदा, चकरबेढ़ा, सरसेनी, जैतपुर, बुढ़ीखार, विद्याडीह, मटीया, डंगनिया, कुटेला, धनगवां, बिनौरी, नेवारी, धुर्वाकारी, ठाकुरदेवा, खपरी, जुनवानी, ओखर, गिधपुरी, केंवतरा, जलसो, सुकुलकारी, भरारी, सुलौनी, केवटाडीह टांगर, मचहा और बहतरा जैसे गांव शामिल हैं। प्रत्याशी ने इन सभी गांवों के लिए विकास की योजनाएं तैयार करने का आश्वासन दिया है।
चुनावी मुकाबला होगा दिलचस्प
बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। भगवती सुरेश खटकर की मजबूत दावेदारी को देखते हुए उनके विपक्षी उम्मीदवारों की रणनीतियां भी तेज हो गई हैं।
अब देखना होगा कि प्रचार अभियान में कौन-से मुद्दे अहम भूमिका निभाते हैं और जनता किस प्रत्याशी को अपना समर्थन देती है।
जनता से किया विकास का वादा
भगवती सुरेश खटकर ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शी प्रशासन और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अब देखना होगा कि चुनावी माहौल में जनता का रुख किस ओर जाता है और क्या भगवती सुरेश खटकर जनता का विश्वास जीतने में सफल होती हैं या नहीं।