
सीमा मितेश मल्होत्रा को क्षेत्र क्रमांक 23 से पांच गांवों लोगो से जन संपर्क में मिल रहा है अपार समर्थन
मस्तूरी क्षेत्र से शिक्षित योग्य प्रत्याशी श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा को क्षेत्र मिल रहा भरपूर समर्थन क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य के लिए कर रही है डोर टू डोर प्रचार आज लोहरसी गांव में घर घर जाकर सीमा मितेश मल्होत्रा वोट देने की अपील की है,लोहरसी की जनता सीमामितेश पर भरोसा कर रही है,
लोहरसी लोगो का कहना है कि बाहोंत से जनपद सदस्य बना चुके है अब हम एक किसान को वोट देंगे जो हमारे समस्या दूर करेगा इस बार सीमामितेश को वोट देंगे विजई बनाए गे यह जीत किसानों और युवाओं की होगी
जिसमें लोहरसी गोडाडीह बोहारडीह केवटाडीह भुतहा और टांगर
इस पर जानकारी देते हुए श्रीमती सीमा मितेश मल्होत्रा ने कहा डोर टू डोर लोगो से मिल कर जन संपर्क आज ग्राम पंचायत लोहर्सी में कर रहे जिसमें क्षेत्र में विकास कार्य धप जैसे की रोड पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्या को मुझे उठाना है, और कहा कि लोगों से संपर्क के दौरान बहुत प्यार सम्मान मिल रहा है और लोगों ने एक मत से बोल रहे हैं, और सबका आशीर्वाद मिल रहा है
जीत दिलाने के लिए जनता ने बनाया मन
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 से सीमा मितेश मल्होत्रा को चुनाव चिन्ह मशाल छाप मिला है और लगातार डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं वादा नहीं विकाश होगा