
*महुआ शराब का अवैध बिक्री करने वाला एक आरोपी चढ़ा लवन पुलिस के हत्थे गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
अपराध क्र.-1062 /22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
लवन :- आरोपी:- * तीजराम कोसले पिता मंशा राम राम कोसले उम्र 50 सा बरदा पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0**
जप्त मशरूका:- 10 लीटर देशी महुआ शराब कीमती कीमती 2000/- रूपये
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदा बाजार अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लवन चौकी प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में ग्राम बारदा में तिजराम द्वारा अपने घर आंगनमें भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी का रेड कार्रवाई करने पर आरोपी के घर से 2 प्लास्टिक डिब्बा 5-5 लीटर वाली डिब्बा में10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000₹ बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. , परमानंद रथ, आर ,रंजीत कुर्रे, मुकेश मुकेश रात्रे म.आर. लोकेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।