
*एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना स्थानीय प्रबंधन के दोहरी नीति के खिलाफ प्रभावित किसानों में आक्रोश चक्का जाम कर किया आंदोलन, तहसीलदार, पुलिस बल रहे तैनात*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
*घरघोड़ा*:– एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना में रोजगार के साथ R&R सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर रायकेरा में चक्का जाम आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में शामिल प्रभावित किसान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तहसीलदार नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद गांधीगिरी के साथ खनन क्षेत्र में जाकर हाँथ जोड़कर बंद कराया जा रहा।
अगर हम बात करें रायगढ़ स्थित एनटीपीसी लारा और एनटीपीसी तिलाइपाली प्रोजेक्ट में लगातार भू विस्थापित अपने हक और अधिकारों की मांग को लेकर अनवरत आंदोलन करते आ रहे हैं । बड़ी मुश्किल से एनटीपीसी लारा का मामला ठंडा पड़ा है वहीं अब एनटीपीसी के ही तिलाइपाली माइंस के भूविष्थापित परिवार अब रोजगार की मांग को लेकर आन्दोलन रत हैं । लारा और तिलाइपाली दोनो प्रोजेक्ट को लेकर भू प्रभावितों से बड़े बड़े वायदे किये गए थे लेकिन अब जब प्रभावितों को रोजगार व अन्य सुविधाएं देने की बारी आई तो अब पॉलिसी का राग अलापने में लगे हैं।