![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220818-WA0027-468x470.jpg)
*लवन पुलिस के द्वारा मोटर साइकिल से महुआ शराब अवैध बिक्री हेतु ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
लवन :- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है
एवं सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु जारी निर्देष के पालन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल एवं स उ नि पी. के. जांगड़े के नेतुत्व में चौकी लवन पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम बगबुडा बस्ती में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल क्र. CG 04 CK 6874 किमती 15000/- एवं झोला में 10 लीटर महुआ शराब किमती 2000/- जुमला किमती 17000/- जप्त किया गया एवं आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध किया गया
नाम आरोपी
01. ओम प्रकाश कोसले पिता कमल नारायण उम्र 23 वर्ष साकिन बगबुडा चौकी लवन
उक्त कार्यवाही में प्र0 आरक्षक परमानंद रात, आरक्षक रवि ध्रुव, भिमेन्द्र पैकरा, चुन्नीलाल साहू का विशेष योगदान रहा।