![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220819-WA0199-780x470.jpg)
गिरौदपुरी
*गिरौदपुरी मे गुरु बालकदास जन्मोत्सव पर लगी भक्तों की भीड़*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 19 अगस्त 2022 को गुरु घासीदास की जन्मभूमि व तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरु बालकदास का जन्मोत्सव पर भक्तों की रही । जिसमें शासन प्रशासन की चौक चौबंद व्यवस्था थी। गिरौदपुरी में इस दिन भी मेला लगता जिसमें छत्तीसगढ़ के कोने कोने से श्रद्घालु भारी संख्या पहुंचे थे। मेला महंतों की उपस्थिति रही। इस मौके पर पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी तैनात थे।जन्माष्टमी पर मुख्य मंदिर, जन्म स्थली, छाता पहाड़, पंच कुंडीय, अमृत कुंड, चरण कुंड आदि स्थलों में श्रद्घालुओं की भीड़ जुटी रही।
Shikhar express news Youtube