बलौदा बाजार

बरसात में बिजली की समस्या का त्वरित निराकरण कराएं-कलेक्टर….

बलौदाबाजार- कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में समय- सीमा क़ी बैठक में विभागीय कार्यों क़ी विस्तृत समीक्षा क़ी। उन्होंने बरसात क़े मौसम में बिजली की समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने क़े निर्देश विद्युत विभाग क़े अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि लोगों को बिजली की समस्या से शीघ्र निजात देने मैदानी अमलों क़े लिए समय सीमा निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि अलग -अलग क्षेत्रों क़े लिए भी समय सीमा में कार्य पूरा करने समय निर्धारित करें। आंधी तूफान में बिजली क़े खम्बे या टावर गिरने पर सुधार हेतु शीघ्र कार्यवाही करें। कोई दुर्घटना घटित होने पर अधिकारी मौक़े पर शीघ्र पहुंचे और पीड़ितों की आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल से स्वच्छ पेयजल पहुँचाने क़े कार्य की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने कहा। इसीप्रकार स्कूलों में आवश्यकतानुसार किचन शेड निर्माण हेतु नरेगा से राशि स्वीकृत कराने क़े निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल शक्ति अभियान का जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति को सक्रिय करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारी सुनिश्चित करने कहा। क़ृषि में नवाचार को बढ़ावा देने क़े लिए हर विकासखंड से 5- 5 प्रगतिशील किसानों का चिन्हांकन कर उन्नत क़ृषि क़े लिए प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने बारिश क़े मौसम में डायरिया नियंत्रण हेतु जरुरी तैयारी करने तथा विभागीय समन्वय साथपित करने क़े भी निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि जिले क़े 770 गांवो मे शून्य से 5 वर्ष तक क़े बच्चों का सर्वे किया जाएगा। सभी प्राथमिक, सामुदायिक एवं उप सवास्थ्य केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था कर लिया गया है।कलेक्टर ने खरीफ मौसम में सहकारी समितियों में खाद-बीज़ क़ी भण्डारण एवं एवं वितरण क़ी जानकारी लेते हुए किसानों को खाद-बीज़ एवं ऋण लेने में किसी प्रकार क़ी समस्या न हो इसके लिए क़ृषि, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक क़े अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समय – सीमा क़े आवेदनों एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल,सीपीग्राम्स क़े तहत प्राप्त आवेदनों क़े निरकारण में तेजी लाने क़े निर्देश दिए।

बारनावापरा अभयारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहे एक बाघ एवं तीन दंतैल हाथियों क़े सम्बन्ध में ग्रामीणों को सचेत व सतर्क रहने की जानकारी देते हुए डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बाघ का विचरण देवपुरी क्षेत्र में है और उसका विचरण किस समय किधर होगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है इसलिए लोगों को पूरी सावधानी बरतनी जरुरी है। वन विभाग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। बिजली हूकिंग पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथी विचरण की जानकारी ग्रामीणों को स्थानीय व्हाटसएप्प ग्रुप से दी जा रही है।

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोंण्डे, श्रीमती सीमा ठाकुर सहित सभी एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!