Uncategorized

*कठोर उपवास के बाद भी विधायक लालजीत का जनसंपर्क निरंतर जारी..पानी पीकर कर रहे शक्ति पूजा और जनसंवाद*

जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़

धरमजयगढ़ । विधानसभा चुनाव यूं तो किसी त्योहार से कम नहीं होते लेकिन प्रचार अभियान के बीच नवरात्रि आने से नेताओं की शक्ति का इम्तिहान भी हो रहा है।और इसी कड़ी में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, इस थकाने वाले प्रचार के दौरान भी व्रत कर रहे है.एक तरफ जहां नेताओं को सांस लेने की भी फुरदत नहीं है.वहीं और हर नेता अपने विधानसभा में जी तोड़ मेहनत करके प्रचार अभियान में जुटा हुआ है वहीं इस भागमभाग के बीच विधायक लालजीत सिंह राठिया नवरात्र का व्रत रखे हुए हैं।और पूरे विधिविधान से मां शक्ति एक पूजा में। मग्न है आपको बता दे विधायक लालजीत के दिन की शुरुवात देवी पूजा से होती है और दिनभर वोटर के बीच रहकर तथा इस गर्मी के बीच भयंकर थकाने वाले जी तोड़ मेहनत के बाद भी विधायक लालजीत जनसंवाद मे जुट जाते हैं इतनी दिमागी परिश्रम में भी व्रत रखना एक चैलेंज माना जा सकता है।

सिर्फ पानी पीकर रहते हैं।

धरम करम में खासी रुचि रखने वाले प्रखर आदिवासी की नेता व धरमजयगढ़ के युवा विधायक लालजीत सिंह राठिया नौ दिन का व्रत रहते हैं। जिसमे खास बात यह है कि लालजीत व्रत के दौरान दिनभर सिर्फ पानी पीकर ही रहते हैं। इस बार भी नवरात्रि पर पूरे 9 दिन तक विधायक लालजीत सिंह कठोर उपवास पर हैं और घर पर ही हैं फिर भी उनका जनसम्पर्क निरंतर जारी है। लालजीत के हजार कठोर उपवास के दौरान क्षेत्र की जनता उनसे भेंट करने विधायक निवास पर सुबह से शाम तक जमा देखी जा सकती है। विधायक भी सुबह जल्दी उठकर देवी पूजन के बाद जनसंवाद में जुट जाते है और सभी को संतुष्ट करने का भरपूर प्रयास करते नजर आ रहे है। विधायक लालजीत की उपासना नवमी तिथि पर कन्या पूजन व भंडारे के साथ पूर्ण होगी। उनकी धार्मिक आस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लालजीत राठिया अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी छाल के प्रसिद्ध वृंदावन मंदिर से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!