Uncategorized

विधायक लालजीत राठिया के हाथों धान खरीदी हुआ का शुभारंभ , 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान, 25.72 लाख किसानों ने कराया है, पंजीयन

शिखर एक्सप्रेस न्यूज जिला ब्युरो चीफ राजू यादव

धर्मजयगढ़/छाल : विधायक लालजीत सिंह राठिया के आतिथ्य में छाल सहकारी समिति में मां अन्नपूर्णा देवी की अराधना कर धान खरीदी महाभियान का सर्वप्रथम तराजू का विधि विधान से सहकारी समिति प्रबंधक जनप्रतिनिधि किसानों एवं अधिकारियों के साथ पूजा कर शुभारंभ किया गया।
आज प्रथम दिवस सिंहराज सिंह राठिया द्वारा कटाई पाली किसान का 20 क्विंटल धान का टोकन काट शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात पुष्पा हार से मुख्य अतिथि विधानसभा धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का सहकारी समिति प्रबंधक ठंडा राम बेहरा द्वारा स्वागत किया गया। वही विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल संतराम खुटे वहां उपस्थित सरपंच जनप्रतिनिधि अधिकारियों का भी पुष्पहार पहना भव्य स्वागत किया गया ।

वही हमांलों का गुलाल टीका लगाकर लालजीत सिंह राठिया के द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए विधायक राठिया ने राज्योत्सव के साथ ही आज से प्रदेश के पंजीकृत किसानों से धान खरीदी शुरू की गई है.

विधायक राठिया ने प्रदेश में आज से शुरू हो रहे धान खरीदी के महाभियान पर किसानों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी में नये उत्साह का संचार हुआ है. खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है।

राज्योत्सव के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. इस वर्ष लगभग 110 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन अनुमानित है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.72 लाख किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 61 हजार नये किसान है. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.
विधायक राठियाने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए एक नवम्बर 2022 से धान खरीदी शुरू हो गयी है. किसानों से सुगमतापूर्वक धान खरीदी के लिए राज्य शासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कर ली गई है. किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत न आए, इसको लेकर सभी केन्द्रों में बेहतर प्रबंध किए जाने के साथ ही व्यवस्था पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

विधायक राठिया ने किसान भाइयों को किसानों के हित की और भी महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी । आज के इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल और संतराम खुटे । (अपेक्स बैंक ) के एस चंद्रा सुपरवाइजर, (तहसीलदार) उमेश्वर बाज, (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) केएस कार्निक, (सहकारी समिति प्रबंधक) ठंडा राम बेहरा , (लिपिक) कोमल सिंह राठिया (ऑपरेटर), नवरत्न सिंह सिदार, सरपंच रामजीलाल पुसल्दा, शरण कुमार बेहरा मुड़ा, पूर्व सरपंच भगत राम राठिया , बी डी सी कटाई पाली रोहित राठिया, अश्वनी चंद्रा, जोत राम राठिया ,धनीराम राठिया, कृष्ण कमल वंशी,धुरंधर डनसेना,सुकृत दास महंत एवं जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!