
लूट की वारदात करने वाले 3 गिरफ्तार…..
घटना दिनांक से फरार आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार
आरोपीयों को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
भाटापारा:-पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में अपराध क्र. 424/2023 धारा 394 भादवि के आरोपीयों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पुरूषेत्तम दिवाकर दिनांक 17/11/2023 को वोट डालने के बाद अपने मोहल्ला के काली मंदिर के पास खडा था एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति पास आये और बोला कि तुम्हे एक व्यक्ति बुला रहा है काम है। कहकर मुझे अपनी मोटर सायकल मे बिठाकर ले गया शहर से बाहर निकले तो कहा ले जा रहे हो कहने पर मुझे चुप बैठो जाने के बाद पता चल जायेगा कहकर एक गांव के नर्सरी में ले गया और मोटर सायकल से उतारने के बाद तुम कितना पैसा रखे हो हम लोगो को दे दो कहने लगा। तब मैं मेरे पास कोई पैसा नही है कहने पर एक व्यक्ति ने थप्पड से मुझे मारा पेंट की जेब मे हाथ डालकर जेब में रखे ₹200 को लुट लिया। प्रार्थी कि लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान लूट की गई ₹200 को जप्त की गई है। कि प्रकरण के आरोपी 01- राहुल सोनवानी पिता रामसिंग सोनवानी 02 अनिल लहरे पिता तारन लहरे 03. राहुल नवरंगे पिता दिनदयाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे , थाना भाटापारा ग्रामीण प्रभारी अमित पाटले, उप.निरीक्षक राजकुमार डहरिया, आरक्षक सीताराम ध्रुव, उमेश वर्मा , विजय ठाकुर एवं थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि संजीव सिंह, आर. गौरी कश्यप संयुक्त रूप से योगदान रहा ।
आरोपियों का नाम
01.* राहुल सोनवानी पिता रामसिंग सोनवानी उम्र 18 साल साकिन कैथी थाना भाटपारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा*
- *अनिल लहरे पिता तारन लहरे 19 साल साकिन कैथी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा *
- *राहुल नवरंगे पिता दिनदयाल नवरंगे उम्र 22 साल साकिन कैथी थाना भाटपारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा *