
थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही आरोपी मनोहर खांडे के कब्जे से कुल 1.260 कि.ग्राम गांजा जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश
बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना कोनी की सयुक्त पुलिस टीम बनाकर थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई, मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के पीपल चौक रमतला रोड ग्राम सेंदरी दबिश देकर उपरोक्त आरोपीे मनोहर खांडे के कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोला में कुल 1.260 कि.ग्रा. गांजा कीमती 12000/रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट धारा- 20 बी के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, महादेव कुजूर, प्रकाश तिवारी, मनीष जायसवाल, संजय गोस्वामी, महिला आरक्षक उत्तरी भारती चन्द्रशेखर मरकाम, रमेश टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।