
*गुरु अगमदास सामाजिक नवचेतना संगठन द्वारा खीर पुडी प्रसाद वितरण किया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 03 अक्टूबर 2022 को गुरु अगमदास सामाजिक संगठन द्वारा नगर पंचायत लवन गुरुघासीदास सामुदायिक भवन मे खीर पुडी प्रसाद बनाकर गुरुघासीदास के भक्तों ने खीर पुडी प्रसाद वितरण किया गया । गुरु अगमदास नवचेतना सामाजिक संगठन के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक महीने के प्रथम सोमवार को गुरुघासीदास सामुदायिक भवन की साफ सफाई कर शाम को खीर पुडी प्रसाद वितरण किया जाता है।इस मौके पर पंकज अनंत अध्यक्ष, सुमेन्द्र बार्वे उपाध्यक्ष , सत्यराज घृतलहरे, सचिव, शनि मनहरे कोषाध्यक्ष, मुकेश बार्वे सहसचिव, जन्मजय टण्डन मिडिया प्रभारी, दीपक अनंत , सूर्यकांत अनंत संरक्षक , विनोद बार्वे मुख्य सलाहकार, संतकुमार निराला, माईकल निराला, प्रवीण कोषले , कृष्णा रात्रे, महेन्द्र बार्वे, प्रभाकर टण्डन, आशीष निराला, मिथलेश अनंत, संतोष कुर्रे, रितेश बार्वे, विशम्भर अनंत, चंद्रप्रकाश बार्वे, दिनेश चंदेल, सूर्य अनंत आदि संगठन के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक महीने के प्रत्येक सोमवार को खीर पुडी का प्रसाद वितरण किया जाता है ।