![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/PhotoGrid_Plus_1673873912039-1-1024x683-1-780x470.jpg)
विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्यकताओं संग केक काटकर मनाया जन्मदिन
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
सुबह विधायक भाजपा कार्यालय आते ही उनका ढोल बाजा और फूलों से स्वागत किया गया और सभी कार्यकर्ता ढोल बाजे से झूम उठे और सभी ने उन्हें बारी बारी से जन्मदिन की बधाई दी
दोपहर 12 :00 बजे से रात 8:00 बजे तक पूरे शहर में जन्मदिन अलग-अलग तरीकों से मनाया गया जैसे कि
12:00 युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर नगर भवन मैं आयोजित किया गया।
1:00 मितानिन बहनों द्वारा हथनी पारा नवधा रामायण में विधायक जी का जन्मदिन मनाया गया
2:00 बस स्टैंड चौक अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बर्थडे प्रोग्राम रखा गया।
3:00 पटपर चौक ट्रक एसोसिएशन द्वारा जन्मदिन का प्रोग्राम
4:00 ग्राम रोहरा में बर्थडे उत्स
5:00 सिमगा में बर्थडे उत्सव आयोजन
6:00 श्यामा श्याम होटल चौक पास बर्थडे उत्सव शाम
7:00 बजे रामसत्ता चौक मैं उन्हें फलों के द्वारा तोला गया
रात 8:00 बजे माता देवाला वार्ड में बर्थडे उत्सव आयोजन
कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समारोह मैं शहर ग्रामीण के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसके अलावा पूरे शहरों में विधायक के जन्मदिन के पोस्टर ही पोस्टर नजर आए