
*राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा की तरफ से राष्ट्रपति के नाम मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन!*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़:- राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा की तरफ से आज धरमजयगढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने राजस्थान भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर की जघन्य हत्या के विरोध में स्थानीय एसडीएम के हाथों राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

विदित हो की बीते 15 फरवरी 2023 को जुनैद और नासिर जो की राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे,ये दोनो हरियाणा में अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने अपने निजी वाहन से गए हुए थे,वापसी में हरियाणा के गोपालगढ़ थाना अंतर्गत गांव पिरुका में बजरंग दल के गुंडों और क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सीआईए हरियाणा पुलिस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोक लिया फिर जुनैद और नासिर की मरणासन्न स्थिति तक बेरहमी से पिटाई की उसके बाद उन्हें झिरका पुलिस स्टेशन ले गए,वहां एसएचओ ने लेने से इंकार कर दिया जबकि एसएचओ को बजरंग दल के गुंडों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए था,और घायलों को अस्पताल में भर्ती करना था,लेकिन इसके विपरित हरियाणा पुलिस गौ रक्षकों को रक्षा करते हुए नजर आई।बहरहाल देश की एकता अखंडता को खंडित करने वाली इसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में आज धरमजयगढ़ मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने स्थानीय एसडीएम के हाथों राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बेगुनाहों की जबरन हत्या के विरोध और हत्या में शामिल असामाजिक तत्वों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की पुरजोर मांग की है,ज्ञापन सौंपने में धरमजयगढ़ मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी फरीद शेख ,समाज के वरिष्ठ नेता हफीजुल्ला खान दारा भाई,मुस्लिम समाज युवा नेता असलम खान,सय्यद शमशीर अली प्रमुख रूप से शामिल रहे।।