भाटापारा

*ईडी के खिलाफ माहेश्वरी ने किया साथियों के साथ प्रदर्शन।*

भाटापारा:-प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील‌ माहेश्वरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के भाटापारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भाटापारा भारतमाता स्थल जयस्तंभ चौक शंकर वार्ड में विरोध प्रदर्शन किए। यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के यहां हो रही ईडी की तानाशाही कार्रवाई का विरोध किया। केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुनील माहेश्वरी के भाटापारा स्थित कार्यालय से भाटापारा विधानसभा कांग्रेस के पदाअधिकारी व कार्यकर्ता रैली निकालकर जयस्तंभ चौक पहुंचे। यहां उन्होंने ईडी की प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी किया।
इस मौके पर मीडिया के साथियों से बात करते हुए सुनील माहेश्वरी ने कहा कि लगातार हम लोग देख रहे हैं कि जितना भी सर्वे रिपोर्ट जा रही है, केंद्र सरकार जो भी सर्वे करा रही है उसमें छत्तीसगढ़ में वापस कांग्रेस की सरकार आ रही है, पहले से ज्यादा बहुमत से सरकार राज्य और केंद्र में कांग्रेस की बनती दिख रही है। इस बात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गये हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की सामने में सफलता दिख रही है। भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा खर्च किए गये अरबों रुपए से भी भाजपा फेल हो रही है, उल्टा भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस और राहुल गांधी की छवि को फायदा मिला। जनता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलने के रूप‌ में स्वीकार की। इस सब से बौखलाई भाजपा जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वहां सरकार को अस्थिर करने के लिए कार्य कर रही है।
झूठे आरोप के तहत ईडी के माध्यम से कांग्रेस संगठन के ऐसे पदाधिकारियों के यहां छापा मारी, जिन्हें संगठन राष्ट्रीय अधिवेशन के बड़े जिम्मेदारी सौंपी थी, जिनके कंधे पर बहुत बड़े बड़े काम थे। राष्ट्रीय अधिवेशन के तरफ से जनता का ध्यान भटके, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरे इसके लिए भाजपा‌ कार्य कर रही है।
सुनील माहेश्वरी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को स्पस्ट कहना चाहता हूं, कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता और कांग्रेस पार्टी के पूरे कार्यकर्ता का परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मजबूती से कल भी खड़ी थी आज भी खड़ी है और कल भी खड़ी रहेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगी ही 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जाना तय है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री दीपक वर्मा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुमारी साहू, दानी भट्ट, पूर्णिमा श्रीवास, पार्षद दीपक निर्मलकर, गैंदू साव, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र वर्मा, एल्डरमैन मुकेश साहू, पूर्व पार्षद नानू सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आबिद खान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ध्रुव, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आकिब मेनन, प्रमोद साहू, मायाराम वर्मा, रामकुमार वर्मा, फागूराम वर्मा, विष्णु साहू, उमाशंकर मनहरे, सनी साहू, कृष्णा बंजारे, रिजवान खान, जीवन लहरे, सद्दाब जलियावाला, नवीन बक्स, अशोक साहू अदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!