![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230222-WA0061-780x470.jpg)
*सारंगढ़ चौहान(गाड़ा) समाज के ब्लॉक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न।*
सारंगढ़ से सुधीर चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम कटेली में नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे सबसे पहले भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा.अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए शपथ वाचन कराने के साथ साथ भारतीय संविधान के उद्देशिका का भी वाचन कराया।
सर्व सम्मति से मनोनीत चयनित पदाधिकारी इस प्रकार है:-
मुख्य संरक्षक- पी आर कराटे बोईरडीह, अध्यक्ष – कृष्ण चौहान कटेली, कार्यकारी अध्यक्ष- संतोष चौहान सेमरापाली,महासचिव- श्याम चौहान माधोपाली (चिखली),उपाध्यक्ष- त्रिलोचन चौहान गुड़ेली,कोषाध्यक्ष- लोचन चौहान भकुर्रा,सचिव- धरम चौहान घौठला बड़े,सह सचिव – घासीराम चौहान सोड़िका,सूचना प्रभारी- ललीतराम बिरसिंहडिह,मिडिया प्रभारी- महावीर चौहान कुटेला सारंगढ़। श्री चौहान ने शपथ ग्रहण के पश्चात समाज को एवं पधाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा की समाज को संविधान के अनुरूप चलकर समाज को सुगठित एवं संस्कारवान समाज के निर्माण में अपनी पूरी तनम्यता एवं ईमानदारी के साथ सामाजिक कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन महंगु लाल चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष रामाधार चौहान, पुनिराम कराटे, रामधन चौहान, संतोष चौहान, घनश्याम,श्याम लाल,शोभाराम, शूभलाल सुदर्शन, शर्मा, सिकंदर,कमल, श्रीधर , बब्लू, दिलीप एवं समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन शामिल रहे।