*कलेक्टर ने किया नोवदय विद्यालय,तहसील कार्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर का आत्मीय स्वागत,अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया जगह का चिन्हांकन
बलौदाबाजार,30 मार्च 2023/कलेक्टर रजत बंसल ने आज लवन नगर स्थित जवाहर नोवदय विद्यालय, निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, वर्तमान में संचालित तहसील कार्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का अवलोकन कर काम की धीमी प्रगति पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के प्रति नाराजगी जाहिर करतें हुए काम मे तेजी लाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान कुछ दरवाजों को बदलने के निर्देश दिए है साथ ही पूरे परिसर को बॉउंड्रीवाल करने के लिए नई कार्ययोजना शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।रजत बंसल ने परिसर के आसपास हुए अवैध अतिक्रमण को 2 सप्ताह में हटाने के निर्देश लवन तहसीलदार को दिए है।रजत बंसल ने पुराना चौकी के पास अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हाकित भूमि का अवलोकन किया।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निर्माणाधीन श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की नई बिल्डिंग,हॉस्पिटल में ओपीडी रजिस्टर सहित भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। कलेक्टर श्री बंसल ने वर्तमान में संचालित तहसील कार्यालय में भी पहुँचकर ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों एवं आवेदकों से मिलकर उनका हाल चाल का जायजा लिया।
छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर का आत्मीय स्वागत
जवाहर नोवदय विद्यालय के निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर रजत बंसल का उपस्थित छात्र-छात्राओं ने बड़े आत्मीय ढंग से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कैरियर संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिए। विद्यार्थी भी अपने बीच कलेक्टर को पाकर बेहद गदगद हुए। इस दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। कलेक्टर बंसल ने पूरे परिसर का भ्रमण कर कुछ आवश्यक सुधार के निर्देश दिए है। उक्त मौके पर ईई लोक निर्माण विभाग टी सी वर्मा,पीएचई ई ई मनोज ठाकुर तहसीलदार सौरभ चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।