![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230404-WA0159-780x470.jpg)
*लाईवलीहुड कॉलेज के हॉस्टल में शीघ्र ही प्रारंभ होगा कामकाजी महिलाओं के लिए अस्थायी हॉस्टल,50 सीटर की होंगी क्षमता*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
पंजीयन कार्यालय बनकर पूरी तरह से हुआ तैयार,तहसील कार्यालय भी जल्द ही,कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/img-20230404-wa01676156026281823465812-1024x473.jpg)
बलौदाबाजार,4 अप्रैल 2023/ कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला मुख्यालय स्थित नव निर्मित पंजीयन कार्यालय,निर्माणाधीन तहसील कार्यालय, 29 बंगला,जीएडी कॉलोनी, ट्रांजिट हॉस्टल एवं सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज का आकिस्मक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए नये संचालित होने वाले हॉस्टल का संचालन सकरी स्थित खाली पड़े लाईवलीहुड कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में करनें का निर्णय लिया गया है। जिसकी क्षमता 50 सीटर की होगी। इस संबंध में तैयारी के विस्तृत दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज में कैसे नये कार्ययोजना बनाएं जा सकते है इसके लिए कमेटी गठित कर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/img-20230404-wa01646423522541070826726-1024x473.jpg)
रजत बंसल ने तहसील कार्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहें नवनिर्मित जिला पंजीयन कार्यालय एवं निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का मुयाना कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उक्त भवन के शीघ्र ही शुभारंभ करनें के निर्देश दिए है साथ ही तहसील कार्यालय के काम में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है ताकि दोनों भवनों का एक साथ ही शुभारंभ कराया जा सके। दोनों कार्यालयों के प्रारंभ होने से जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही श्री बंसल ने लोकनिर्माण विभाग की 29 बंगला कालोनी में नये नाली निर्माण,ट्रांजिट हॉस्टल ओपन जिम एवं जीएडी कालोनी में भी ओपन जिम लगाने, उद्यान विकसित करनें साथ ही सुरक्षा को और अधिक बेहतर करनें का निर्देश दिए है। उन्होंने कहा उक्त दोनों जगह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उनके परिवार निवासरत रहते है तो उनका भी ख्याल हमें रखना होगा।
रजत बंसल ने आज नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा बनाएं जा रहे ग्राम खैरघटा के नजदीक गौठान निर्माण का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग के ईई टी सी वर्मा, रजिस्ट्रार आशु अग्रवाल,सब इंजीनियर विभाकर जोशी,तहसीलदार बलराम तंबोली,सीएमओ देवांगन,अनिल प्रधान सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।