बलौदा बाजार

सभी विभाग निर्वाचन सॉफ्टवेयर में कर्मचारी एन्ट्री तत्काल करें: कलेक्टर चंदन कुमार*

*स्कूल मरम्मत कार्य मे तेजी लाने एवं शासकीय भवनों के पोताई गोबर पेंट से करनें के दिए निर्देश*

*कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट




बलौदाबाजार,9 मई 2023/कलेक्टर चंदन कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के लिए समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन कार्य के लिए ड्यूटी हेतु पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अधिकारियों-कर्मचारियों की एंट्री तत्काल करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्रों के लिए स्थल चयन,शौचालय निर्माण या मरम्मत कार्य और दिव्यांगों के लिए रैम्प निर्माण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री चंदन कुमार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों में कराए जा रहे मरम्मत कार्य एवं नवनिर्माण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस के सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही शासकीय भवनों में रंग रोगन पोताई के लिए गौठान में ग़ोबर पेंट से करने कहा गया है। इसके लिए समस्त विभागों को अलग से पत्र जारी कर आदेश किया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने जिले के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुपोषण करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। इसके साथ ही लंबित हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ की भर्ती को शीघ्र ही पूरा करनें के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने रीपा, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना,पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में आवेदकों निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, डीएफओ मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण,सभी एसडीएम,सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!