![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/BlurPhoto1688743305080-780x470.jpeg)
अपमानित होने के बाद अधेड़ किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…..
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230707_205328-1024x725.jpg)
धरमजयगढ/रायगढ़:-आंगनबाड़ी सहयिका ने एक ग्रामीण को उसके घर के सामने कॉलर पकड़कर तमाचा जड़ दिया जिससे दुखी होकर कुछ समय बाद ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक ने मरने से पहले सुसाइट नोट भी छोड़ा है।वहीं मामले को लेकर रैरूमा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
आपको बता दे मामला धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी क्षेत्र के भालू पखना का है जहां 6 जुलाई की दोपहर बाद समयनाथ पिता घुराउ माझी उम्र 48 साल पड़ोसियों के साथ अपने घर के सामने बैठा हुआ था इसी बीच गांव के आंगनबाड़ी में ही सहायिका का कार्य करने वाली प्रभा एक्का आई और युवक का कॉलर पकड़कर तामचा मारते हुए मारपीट करने लगी वहीं जब मृतक की पत्नी पहुंची तो किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन कुछ समय बाद युवक ने घर में एक कापी में आत्महत्या का कारण लिखा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है की सहायिका द्वारा मारपीट करने से मृतक अपने आप को अपमानित महसूस किया और इस तरह का कदम उठा लिया फिलहाल मौके पर रैरूमा पुलिस पहुंचकर शव का मर्ग पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
बाइट
1/ पड़ोसी