![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0078-752x470.jpg)
बिलासपुर
संभागीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस 13 जुलाई को*
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर,–संभागायुक्त भीम सिंह की अध्यक्षता में 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला कार्यालय बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर्स कांफ्रेंस आयोजित की गई है। इस कांफ्रेंस में संभाग में शामिल बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, मुंगेली तथा जीपीएम जिले के कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ शामिल होंगे। बैठक में राजस्व एवं ग्रामीण विकास के कार्यों एवं फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
Shikhar express news Youtube