
दो दिवसीय दूल्हादेव महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन,आदर्श विवाह में 15 जोड़ी ने लिए सात फेरे
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
बसना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसना के आई टी आई ग्राउंड बसना बनसुला में छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल के मार्गदर्शन में दूल्हादेव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था। दो दिवसीय यह आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। दुल्हा देव महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डा नंदकिशोर अग्रवाल संचालक अग्रवाल नर्सिग होम अध्यक्षता श्याम तांडी जिला पंचायत सभापति महासमुंद विशिष्ट अतिथि के रूप में वृंदावती सोमनाथ पांडे योगेश साव चित्ररेखा जगत कोलता समाज से योगेश बारीक देवराज बारीक राजेश प्रधान ललित साहू जयंत बारीक देवेंद्र प्रधान किशोर भोई रामलाल साहू नकुल नंद विरेंद्र चौहान रिंकू सिदार थे महोत्सव में प्रथम दिवस समाज के बालक बालिकाओं का खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन चुलमाटी का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी जिलाध्यक्ष बीजेपी महासमुंद उपस्थित रहीं महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन शामिल हुए।

द्वितीय दिवस युवक युवतियों का सामूहिक आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिसमे 15 जोड़ी युवक युवतियों का विवाह सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ और प्रत्येक जोड़ी को ग्यारह हजार रुपए की राशि जीवन निर्वहन हेतु आशीर्वाद स्वरूप दिया गया मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज एवम विकाश निगम रायपुर विशेष आमंत्रित अतिथि ओडिसा कैबिनेट मंत्री एवम समाज सेवक राजेंद्र ढोलकिया आलोक चंद्राकर उपाध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड रायपुर नरेंद्र साहू सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ ग मोहन बंजारा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग जयंत चौधरी जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बसना विश्वजीत बेहरा जिलाध्यक्ष प्रोफेसनल कांग्रेस महासमुंद नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डा संपत अग्रवाल गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना सतनामी समाज के राज महंत पी एल कोसरिया सोनू श्रीवास्तव और सौरभ गोयल नरेद्र साव उपस्थित रहे अतिथियों ने आदर्श सामुहिक विवाह में सात फेरे लेने वाले 15 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर 11-11 हजार रुपये नगद प्रदान किया। द्वितीय दिवस सर्व समाज के समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया सर्व समाज से जयनारायण श्रीवास्तव सरदार लालसिग छाबड़ा शिव डडसेना रूबी सिंह ठाकुर उमा साहू आनंद राम चौहान जयराम वैष्णव मानिकपुरी समाज से सेवकदास दीवान आदि का समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि गिरीश देवांगन ने समाज के इस अविष्मरणीय पहल के लिए प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल को साधुवाद दिया। सभी अतिथियों से समाज के इस उल्लेखनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा किया और समाज को एक सूत्र में पिरोकर संगठित होकर चलाने का आह्वान किया। महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये रूपलाल नंद उदयलाल चौहान शशिकांत चौहान देवराज बारीक कोलता समाज देवेंद्र केंवरा चौहान अशोक सागर दिलीप चौहान सूरज चौहान जय चौहान विजय चौहान ओमप्रकाश चौहान शशिकांत चौहान पत्रकार सुधीर चौहान लक्ष्मी नारायण चौहान पुरषोत्तम चौहान नरेश्वेर चौहान हीरालाल डोलमनि चौहान लक्ष्मी चौहान श्याम बाई चौहान नीलांबर सागर किरण सागर अनिता नंद खिरबाई चौहान पूनम देवी चौहान लता बेला मोंगरे तारा सोनवानी सुनीता झरिया सरिता चौहान सामाजिक बंधु शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल ने सभी अतिथियों एवम सामाजिक बंधुओं को साधुवाद प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चौहान सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा।