
प्रणव झा की बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल को होगी रिलीज…
राकेश कुमार साहू
रायपुर–निर्देशक प्रणव झा की बीए फस्र्ट ईयर, बीए सेकंड ईयर के बाद बीए फाइनल भी आने वाली है। इस फिल्म की रिलीजिंग डेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। बीए फस्र्ट ईयर और सेकेंड ईयर के बाद दर्शकों को बीए फाइनल ईयर का बेसब्री से इंंतजार था। लेकिन अब इसकी रिलीजिंग डेट सामने आने के बाद दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है।
प्रणव झा प्रोडक्शन, पिंटू मोबाइल और राज वर्मा की प्रस्तुति बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता बलराम साहू, राज वर्मा, पिंटू मोबाइल और अमित जैन हैं। फिल्म की कहानी प्रणव झा ने ही लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने नहीं किया है।
इसके गीतकार विष्णु कोठारी और श्याम बैरागी है जिसे संगीतबद्ध किया है श्याम हाजरा और तरुण गढ़पाले ने।कार्यकारी निर्माता नितिन साहू और लक्ष्मण साहू है। फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल की जोड़ी है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
मन कुरैशी की जुबानी।
इस फिल्म के हीरो का कहना यह है कि इस फिल्म में हास्य कॉमेडी सामाजिक पारिवारिक एवं रोमांटिक गाने हैं जो दर्शकों को पहले से मेरे पूर्व फिल्मों में जो रोल अदा किया हूं उसे रोल के अंतर्गत इस फिल्म में मैंने आधा की है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा इस फिल्म की सभी गाने यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है।
दीक्षा जायसवाल की जुबानी।
दीक्षा जायसवाल का कहना यह है कि इसके पूर्व दो फिल्में जो आई थी जिसमें अन्य हीरोइन अपना लीड हीरोइन का काम की थी मगर इस फिल्म में मुझको प्रणाम झा के द्वारा साइन किया गया बी ए फाइनल के लिए मैं लीड हीरोइन का काम कर रही हूं और इस फिल्म में अच्छे-अच्छे गानों की समावेश किया गया है जो की छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को काफी पसंद आएगा मेरी रोल काफी अच्छी है।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि इस तरह की फिल्में जब आती है तो काफी अच्छी लगती है दर्शकों को क्योंकि इस फिल्म के नाम से दो और फिल्म बनी थी जो की सुपर डुपर हिट हुई और आज यह फिल्म की गाने यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है मधुर संगीतों के साथ अब देखना यह है कि इस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है जो की 19 अप्रैल से शानदार छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को दर्शाया गया है जो की काफी अच्छी कैटेगरी में बनी फिल्म है।