बलौदा बाजार

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आयोजित किया गया शिविर…..

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़


यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय लवन में आयोजित किया गया शिविर

शिविर में कुल 288 आवेदन हुए प्राप्त, जिसमें से 75 आवेदकों को मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस दिया गया बनाकर

बाकी बचे अन्य 213 आवेदकों के आवेदन में 15 दिवस के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कर, दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

यातायात नियमों का समुचित पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान, अधिकतर वाहन चालकों विशेषकर कालेज छात्र-छात्राओं के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने संबंधी बात बार-बार सामने आती है। ऐसे वाहन चालकों से चर्चा करने पर उनके द्वारा लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जटिल होने, लायसेंस एजेंटों द्वारा परेशान करने एवं समय अधिक लगने की बात बताई जाती है। कई वाहन चाहल चालक ऐसे भी मिलते हैं, जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन तो कर दिया है, लेकिन लाइसेंस बहुत विलंब से मिलता है अथवा कई दिन बीत जाने के बाद भी मिला नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने संबंधी कई प्रकार की समस्याएं वाहन चालकों द्वारा यातायात पुलिस के सामने लगातार लाई जा रही थी। वाहन चालकों की समस्याओं को दूर कर, ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आसान प्रक्रिया के तहत बनवा सकें, इसके लिए परिवहन विभाग के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक था।

आज दिनांक 15.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय लवन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर के साथ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर एवं शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवा कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया पुर्ण की गई। इसमें सबसे विशेष बात यह रही कि लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर में आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बड़े उत्साह एवं बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया। लोगों के उत्साह का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शिविर प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुआ एवं लगातार चलते हुए शाम 06:00 बजे तक शिविर में आवेदकों का आना लगा रहा। शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कुल 288 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 75 आवेदकों को मौके पर ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर प्रदान कर भी दिया गया। साथ ही शिविर में निरीक्षक नरेश कांगे थाना प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया। इससे पहले भी भाटापारा क्षेत्र के ग्राम सिंगारपुर में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों ने शिविर में हिस्सा लेकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!