
रायगढ़
*बड़ी खबर: बेशकीमती शासकीय भूमि का स्टांप पेपर में बकायदा नोटरी के साथ हुआ खरीद-फरोख्त….!!*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
राजस्व विभाग की उदासीनता या सांठगांठ से चल रहा अतिक्रमण??
रायगढ़:- छातामुड़ा कोटवारी भूमि पर लगभग तीन दर्जन मकानों का अवैध अतिक्रमण पहले ही हो चुका है वही कोटवार भूमि से लगी महंत समाज की श्मशान भूमि पर भी तीन मकानों मालिक पर अतिक्रमण का मामला तहसील न्यायालय पुसौर में अभी चल रहा है वही अब महंत समाज की श्मशान भूमि पर तीन दर्जन मकानों का निर्माण और हो चुका हैं!!
Shikhar express news Youtube