
कोरबा
शिवांगी महार, निवासी-कोरबा ज़िला, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में Overall Rank-46 प्राप्त कर श्रम पदाधिकारी (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) के पद पर चयनित हुई…..
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
कोरबा :-शिवांगी महार, निवासी-कोरबा ज़िला, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में Overall Rank-46 प्राप्त कर श्रम पदाधिकारी (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) के पद पर चयनित हुईं हैं। ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होकर वर्तमान में रायगढ़ ज़िले में सहायक अधिक्षक भू-अभिलेख (राजस्व शाखा) में पदस्थ हैं। इस बार लगातार दूसरी बार उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने स्कूली शिक्षा कोरबा ज़िले से तथा इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर से कृषि में बी.टेक. (स्नातक) की शिक्षा प्राप्त की। उनके पिता मनोहर लाल महार, बालको प्लाण्ट, कोरबा में कार्यरत हैं।
Shikhar express news Youtube