
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने डमरू में 23.08 लाख की लागत से होने वाले सीसीरोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया…….
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे
संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक
शकुन्तला साहू ने बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम डमरू में जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए जन सुविधा के लिए विकास कार्यों की सौगात दी। विधाय
क ने शीतला माता से अमलकुंडा रोड तक सीसीरोड निर्माण 15.28 लाख एवं नारायण साहू के घर से फुदरु साहू के घर तक सीसीरोड निर्माण (लागत 7.80 लाख) का भूमिपूजन किया।

मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने सभी ग्रामवासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने की। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई योजनाओं से खेती किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है। उन्होंने कहा की हमारी कांग्रेस की सरकार निरन्तर विकास कार्यों एवं जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने प्रयासरत् है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने भी संबोधित कर कहा कि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश एवं संसदीय सचिव
शकुंतला साहू के नेतृत्व में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांव में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस टेकराम साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी डमरु कलीराम पटेल सेक्टर प्रभारी देवचरण यादव जनपद सदस्य त्रिवेणी मनोज बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत डमरु गजेंद्र पैकरा उपसरपंच मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर साहू धरमु साहू मुन्ना लाल साहू परमेश्वर साहू दिनेश कुमार साहू गांधी राम साहू फुदरु साहू बहुर साहू सिरताल पैकरा बिहारी लाल साहू रमेश साहू रामनारायण पैकरा जयलाल पैकरा सालिक राम साहू गुहाराम विश्वकर्मा जनक राम साहू परमानंद निषाद सचिव प्रेम सिंह पैकरा परमेश्वरी साहू जानकी साहू कलंदरी साहू टोमेश्वरी साहू मोहित साहू रामलाल साहू पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।