
कलेक्टर-एसपी ने किया मद्यभण्डागार का निरीक्षण* व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया बारीकी से अवलोकन
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने आज गतौरी स्थित मद्यभण्डागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निरीक्षण के दौरान मद्यभण्डागार गतौरी से जिले के 40 देशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों में प्रदाय व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने देशी मदिरा की शीशियों में लगे शासकीय होलोग्राम, बैच नंबर, ढक्कन लेबल एवं विक्रय दर की जांच भी की। उन्होंने ऑनलाईन अपडेटिंग सिस्टम, बार कोड द्वारा आमद एवं बर्हिगमन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली। मद्यभण्डागार में संग्रहित मदिरा, कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक, मद्य भण्डागार अधिकारी सुश्री शीलारानी एक्का एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री कल्पना राठौर भी मौजूद थी।