रावण दहन करने बिल्हा पहुंचे धरम लाल कौशिक…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
आज पूरा देश विजयादशमी का पर्व मना रहा है । बुराई पर अच्छाई की जीत रावण दहन कार्यक्रम बिल्हा के अग्रसेन मैदान पर मुख्य अतिथि के आसंदी से धरम लाल कौशिक ने हजारों की संख्या में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की रावण दहन के इस कार्यक्रम में आए मेरे बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के आस पास से पधारे जनता का मैं स्वागत अभिनंदन करता हूं ।इससे पहले धरम लाल कौशिक ने रामसप्ताह से राम रथ की शोभा यात्रा का अग्रसेन चौक पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया ।आज रावण दहन कार्यक्रम को बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, युवा उद्योगपति द्वारिका गुप्ता ने संबोधित किया ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष जमा बाई कोसले,कोमल ठाकुर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीता डहरिया, युवा नेता देवेंद्र कौशिक,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना जेंद्रे,सतीश शर्मा, पुष्पेंद्र कौशिक, संदीप सलूजा,सहित आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन नारायण शर्मा ने किया ।