Uncategorized
थाना मस्तुरी अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा के पत्थर के खदान में बने गड्ढे मेडुबने से 6 साल की मासूम का मौत
मस्तुरी से भवानी राय
मस्तुरी –थाना मस्तुरी अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा के पत्थर के खदान में बने गड्ढे में रितेश सूर्यवंशी पिता सत्यनारायण सूर्यवंशीउम्र 6 वर्ष निवासी बेद परसदा कल दिनांक 08.11.23 को करीब 9:00 बजे अपने घर वेद परसदा से अपने चाचा के घर मुड़पार जा रहा हूं कहकर निकला था। गांव के ही पथरा खदान में पानी में डूबा हुआ मृत अवस्था मे मिला है।उसके कपड़े खदान के पार में रखा हुआ था।डायल 112 को आज दिनांक 09.11.23 के करीब 6.50 बजे सूचना मिलने पर परिजन के साथ बालक रितेश सूर्यवंशी के शव को सीएससी मस्तूरी लाया गया जहां से उसके शव को मरचुरी में रखाया गया है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Shikhar express news Youtube