
*पटवारी भर्ती हेतु दस्तावेज परीक्षण 9 सितंबर को*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट
बलौदाबाजार,4 सितंबर 2022/छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के तहत पटवारियों के रिक्त 15 पदों की पूर्ति हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मेरिट सूची अनुसार पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण का आयोजन 9 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे सँयुक्त जिला मुख्यालय के जनदर्शन कक्ष में रखा गया है। उक्त पात्र अभ्यर्थी जनदर्शन कक्ष में मूल अभिलेखों के सत्यापन (कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, बलौदाबाजार जिले का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी दस्तावेज) के साथ उपस्थित रहें। उक्त तिथि के पश्चात सत्यापन स्वीकार नहीं किया जावेगा। इस हेतु जिले के अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी पृथक से सूचना जारी की गई है। अभिलेखो के सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की विस्तृत सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट- डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन www. balodabazar.gov.in में भी किया जा सकता।