
10 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज…..
भाटापारा से मो शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/बलौदाबाजार/कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले में रूट चार्ट के अनुसार लगातार जारी है। इसी कड़ी में 8 जनवरी 2024 को जिले के 5 विकासखण्ड के निर्धारित 10 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। रूट चार्ट के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमलीडीह में प्रातः 10बजे से एवं अपरान्ह 2 बजे से ग्राम पंचायत कोयदा में , विकासखण्ड भाटापारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेंडरी में प्रातः 10 बजे से एवं अपरान्ह 2 बजे से ग्राम पंचायत सुमा में, विकासखण्ड कसडोल के ग्राम पंचायत हसुआ में प्रातः 10 बजे एवं ग्राम पंचायत बलौदा में अपरान्ह 2बजे से, विकासखण्ड पलारी के ग्राम पंचायत गाड़ाभाठा में प्रातः 10 बजे एवं ग्राम पंचायत गितकेरा में अपरान्ह 2 बजे से, विकासखण्ड सिमगा के ग्राम पंचायत बनसांकरा में प्रातः 10 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से ग्राम पंचायत कचलोन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में विभागो द्वार स्टाल लगाया जएगा जिसमें योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्रहियों का नवीन पंजीयन भी किया जाएगा। इसके साथ ही योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो उसका समाधान किया जाता है तथा हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।ग्रामीण जन इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, स्वच्छत भारत मिशन,पीएम जनमन आदि योजनाओं की जनकारी और लाभ ले सकते हैं।