
छत्तीसगढ़ कन्नौजिया सोनार समाज भाटापारा मंडल ईकाई के खेमलाल सोनी अध्यक्ष निर्वाचित
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा– छत्तीसगढ़ प्रदेश कन्नौजिया सोनार समाज के मार्गदर्शन मे 6 फरवरी को मंडी रोड स्थित सोनी समाज भवन मे भाटापारा मंडल ईकाई के पदाधिकारीयों के गठन हेतु आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमे मुख्य निर्वाचन अधिकारी परदेशी सोनी के मार्ग दर्शन मे निर्वाचन करवाया गया
जिसमे स्थानीय स्वजातीय बंधुओं के सर्वसम्मति से भाटापारा मंडल ईकाई के अंतर्गत खेमलाल सोनी अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सनत सोनी (सुहेला) सचिव संतोष सोनी , कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी संरक्षक रामकुमार सोनी वही उक्त निर्वाचन मे प्रदेश स्तरीय कन्नौजिया सोनार समाज के पदाधिकारियों मे प्रमुख रुप से उपस्थित
प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सोनी (खरोरा,)प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल सोनी प्रदेश सचिव भागवत सोनी प्रदेश सहसचिव संजीव सोनी प्रेमलाल सोनी ओंकार सोनी प्रकाश सोनी सहित स्थानीय सोनी समाज
के स्वजातीय बंधु जन भारी संख्या मे शामिल थे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराकर सामाजिक गतिविधियों को आगे बढाने की शुभकामनाएं उपस्थिति पदाधिकारियों व स्वजातीय बंधु द्वारा दिया गया वही कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन भाटापारा मंडल ईकाई के अध्यक्ष खेमलाल सोनी ने जताया
The blast had no passion What about fifty meters up with you in smell dukh s