
थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत आबकारी एक्ट की कार्यवाही
बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय
आरोपी रामअवतार धीवर के कब्जे से कुल 35 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश
नाम आरोपी- रामअवतार धीवर उर्फ छोटे नानक पिता स्व विसाहू राम धीवर उम्र 70 वर्ष साकिन सेमरताल, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना कोनी पुलिस द्वारा ग्राम सेमरताल में मुखबिर सूचना के आधार दबिश देकर आरोपीे रामअवतार धीवर से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 2800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भरतलाल राठौर, प्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र साहू, चन्द्रशेखर मरकाम, रमेश टण्डन महिला आरक्षक शारदा कतलम का सराहनीय योगदान रहा।