
मस्तुरी
लघु अवधि प्रशिक्षण के लिए आवेदन 28 तक
मस्तुरी से नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट
बिलासपुर,–प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत एसोसिएट डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30 सीटों पर लघु अवधि प्रशिक्षण शासकीय महिला आईटीआई कोनी में दिया जाएगा। इच्छुक महिला आवेदक 28 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकती है। प्रशिक्षण के लिए आवेदिका को 12वीं पास होना अनिवार्य है। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ 10वीं, 12वीं, आधार कार्ड, निवास की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो महिला आईटीआई कोनी में बिलासपुर में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Shikhar express news Youtube