
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भी 150 दिन तक कांग्रेश जन घर घर भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंच जाएंगे और आम जन के दिल की बात सुनेंगे। 150 दिन के अंदर एक हजार से अधिक बैठक जनता के साथ सभी ग्राम एवं वार्डों में पहुंचकर की जाएगी।…….
भाटापारा:-कांग्रेश नेता राहुल गांधी 150 दिन तक सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं तो हम कैसे घर बैठ सकते हैं। इसलिए भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भी 150 दिन तक कांग्रेश जन घर घर भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंच जाएंगे और आम जन
ता के दिल की बात सुनेंगे। 150 दिन के अंदर एक हजार से अधिक बैठक जनता के साथ सभी ग्राम एवं वार्डों में पहुंचकर की जाएगी।
उक्त कथन छाया विधायक सुनील महेश्वरी ने कहते हुए की भाटापारा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर इस विधानसभा क्षेत्र में 150 दिन तक जन जन तक संदेश पहुंचाने का शपथ एवं संकल्प लिया है।
यह ज्ञात हो की प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी के नेतृत्व में भारत गौरव यात्रा के संदेश पहुंचाने रथ चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम विधानसभा में 8 सितम्बर से संचालित है। माहेश्वरी ने 150 दिन में से 90 दिन कार्यक्रम में स्वयं सुबह से शाम तक शामिल होने की घोषणा आज देवरी में आयोजित भारत गौरव यात्रा संदेश कार्यक्रम में की।
गौरव यात्रा संदेश रथ अभी तक भाटापारा ब्लाक के ग्राम कुलिपोटा. ढाबाढीह. दौरेंगा. बूचीपार.रेंगाबोड.सकरी. माचाभांट. तरेंगा. देवरी.सेमरिया .खोलवा.
कडार. जराहागांव. दतरेंगी .सुरजपुरा.सुरखी .सेन्दरी .बोरसी .धुर्राबांधा. अचानकपुर .कोसमंदा .मोपका.
खपराढीह. खैरी (क) .खम्हरिया. अमलीढीह. गोढही (टी).हसदा.
कुम्हरखांन. अमलीढीह.कोटमी.
गोढही (स).लमती.सिंगारपुर.
कोदवा. मेंडरा. देवरी. मै प्रथम राउंड पहुंच चुकी है। यहां अब वार्ड वार दुबारा मीटिंग संदेश के लिए यात्रा पहुंचेगी।
यात्रा में प्रमुख रूप से अशोक ध्रुव जी जिला उपाध्यक्ष, केतुम पार्षद एवं सभापति सीरीज जांगड़े भूलू राम कुर्रे, दीपक नीर्मलकर, केतुमान साहू, , राजेंद्र वर्मा, गेंद राम साव, शैलेंद्र अहिरवार, एल्डरमैन कुमारी जांगड़े, सावित्री ध्रुव, गिरिस परप्यानी,, पूर्व पार्षद अय्यूब बांठिया,संजय बघेल नवीन बॉक्स, भुवन सिंह ठाकुर महिला काग्रेस प्रमिला साहू, लक्ष्मी पांडे, कुमारी साहू हिम्मत साहू, सतरूपा वर्मा हेमिन ध्रुव, सीमा रात्रि, निर्मला कोसलेदीपक वर्मा विवेक अग्रवाल भुनेश्वर शर्मा आबिद खान मनहरण वर्मा भोजनारायन विजय रविशंकर सुंदरलाल साहू उदय साहू सुरेंद्र वैष्णव मनहरण साहू राजा तिवारी संजय वर्मा शिवा यादव बृजमोहन वर्मा गजेंद्र साहू टिकेश्वर साहू आकाश रजक प्रकाश रजक नीलेश साहू आदि सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।