
अवैध नशीले पदार्थों का सेवन कर राहगीरो को परेशान करने वाले 04 आरोपियो पर तोरवा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर मामले का विवरण इस प्रकार है की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं निजात अभियान के तहत जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, कोरेक्स, सुलोशन एवं अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर राहगीरों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर त्वरित करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. ( कोतवाली ) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा कोरेक्स, सुलोशन एवं अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर राहगीरो को परेशान करने करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया गया । इसी दौरान थाना तोरवा को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर 1. डाकेश्वर दास मानिकपुरी पिता महेशदास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन देवरीखुर्द थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 2. घासीराम ध्रुव पिता बेनूराम ध्रुव उम्र 37 साल साकिन ग्राम छतौना आवासपारा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. 3. शैलेन्द्र हथगेन पिता राजू हथगेन उम्र 25 साल साकिन आरटीएस कालोनी क्वाटर नंबर 551 / 4 थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग. 4. प्रणव शाह पिता सुनील शाह उम्र 48 साल सिरगिट्टी बन्नाक चौक थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध धारा 151 जाफौ. के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।