
भाटापारा
*पॉलिथीन एवं डिस्पोजल उपयोग करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की जा रही है*
कलेक्टर जिला बलौदा बाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भाटापारा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर निकाय क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं डिस्पोजल उपयोग करने वाले व्यापारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन उपयोग एवं विक्रय न करने हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं उक्त कार्यवाही में आज दिनांक तक कुल 52 प्रकरणों में 53 किलो पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई की गई है जिसमें राशि रुपए 18500 जुर्माना आरोपित किया गया है उक्त कार्यवाही में राजस्व प्रभारी अजय नायडू जिला समन्वयक सुमित कुमार दुबे मिशन क्लीन सिटी प्रभारी विकास वैष्णव,देवेंद्र गुप्ता,सौरभ ठाकुर,केशव वैष्णव गजेंद्र ठाकुर,हेम कुमार साहू एवं अन्य निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे।
Shikhar express news Youtube