
रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। जो दिनाँक 01/02/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि गोसाईपारा गाँधीनगर रतनपुर का राजेन्द्र बंजारे अपने घर के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है कि मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के गोसाईपारा रतनपुर जाकर रेड कार्यवाही किये, उक्त व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि शिव चन्द्रा, आर. अजय सोनी, संजय यादव का विशेष योगदान रहा।