बिलासपुर

नकबजनी की सम्पत्ति जुमला 23200 रूपये बरामद एवं एक मो सा अपाचे किया गया जप्त 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, की रेलवानी उम्र 38 साल साकिन आर्शीवादवैली थाना चकरभाठा का थाना हिरीं उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शंकर प्राविजन स्टोर्स के नाम से बिल्हा मोड हिरी में दुकान का संचालन करता है। दिनाकं 01-02.02.2024 के दरमियानी रात इनके दुकान के दिवाल को तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के अंदर रखें सामान राज विमल पान मासाल सिगरेट को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का कायम कर माल मुलजिम की पता साजी की जा रही थी जो मुखबिर से सूचना मिला की संतोष साहू पिता स्व. राजकुमार साहू उम्र 24 साल साकिन तिफरा मन्नाडोल थाना सिरगिट्ठी एवं किशन राजपुत पिता स्व. चंद्रीका राजपुत उम्र 22 साल साकिन अटल आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा का घूम घूम कर दुकानो में पान मसाला सिगरेट राजश्री बिकी कर रहा है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्णकुमार पटेल को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारीयो से प्राप्त दिशा निर्देशो पर थाना हिरीं पुलिस एवं क्राईम ब्रांच के साथ दबिश देकर घेरा बंदी कर पकडा गया। संदेहियो को पूछताछ करने पर घटना दिनांक 01-02.2024 के दरमियानी रात को बिलासपुर से किशन राजपुत के मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बी एम 7959 अपाचे से आना एवं शंकर प्राविजन स्टोर्स में सेंधमारकर चोरी करना स्वीकार किये। मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी संतोष साहू कब्जे से फ्लेक एक्सल सिगरेट गोल्ड फ्लेक टोटल सिगरेट चाम्स सिगरेट लिबर्टी सिगरेट पान पराग गुटखा मेघना बिडी राज श्री तंम्बाखू मेघना तम्बाखू विमल पान मसाला राजश्री तथा नगदी रकम 1200 रूपये तथा जुमला 10100 रूपये एवं आरोपी किशन राजपुत के कब्जे से चाम्स सिगरेट फ्लेक एक्सल सिगरेट गोल्ड फ्लेक सिगरेट टोटल सिगरेट लिबर्टी सिगरेट पान पराग गुटखा मेघना बिडी राजश्री तम्बाखू जनता बिडी मेघन चुना मिश्री तंबाखू विमाल पान मसाला तथा घटना में प्रयुक्त एक टी व्ही एस अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बी एम 7959 का कीमती 120000/- तथा नगदी रकम 1100 रूपये एवं 12000 रूप्ये का समान जुमला 133100/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आरोपीगण

01 संतोष साहू पिता स्व. राजकुमार साहू उम्र 24 साल साकिन तिफरा मन्नाडोल थाना सिरगिट्टी 02 किशन राजपुत पिता स्व. चंद्रीका उम्र 22 साल साकिन अटल आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!