बिलासपुर

हत्या का प्रयास का फरार ईनामी आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में ।

बिलासपुर से भवानी राय

आरोपी पिछले 03 माह से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम उद् घोषणा किया गया था।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी-
रविशंकर उपाध्याय पिता ईश्वर प्रसाद उपाध्याय उम्र 33 साल, निवासी सैदा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर हाल मुकाम तिफरा बिलासपुर छग

बिलासपुर– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद फराज खान पिता मोहम्मद युसुफ खान उम्र 27 वर्ष साकिन अग्रसेन भवन गली जूनी लाईन बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके छोटे भाई मोहम्मद फरजान खान उर्फ राजा को दिनॉक 29-10-23 के शाम करीब ग्राम मेंडरा में जैदूल हक, रविशंकर उपाध्याय एवं सोनू उर्फ शेख रहिम के द्वारा रकम लेनदेने की बात पर विवाद कर स्टीक, रॉड व चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहॅूचाये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया। प्रकरण के एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। आरोपी रविशंकर उपाध्याय घटना दिनॉक से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर के द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम उद्घोषणा जारी कर उक्त गंभीर अपराध के फरार आरोपी को तत्काल पकड़ने हेतु संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा आज दिनॉक 05-02-24 को आरोपी रविशंकर उपाध्याय को उसके निवास तिफरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सराहनिय भूमिका – उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि उदयभान सिंह, सउनि उमेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राजकुमार क्षत्री, आरक्षक नर्मदा साहू, कलेश्वर यादव, मालिक राम साहू, एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!