
अखंड नवधा रामायण का अमोरा में भव्य आयोजन रखा गया है विषेश पुरस्कार
अकलतरा से राकेश साहु
अकलतरा के समीप स्थित ग्राम अमोरा में ऐतिहासिक अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन किया गया है इस अवसर में रामायण को सिर में धारण कर नव बालिका और पीछे गाव के तीन सौ से अधिक कन्याओं व सुहागिन माताऐ मंगल कलश लेकर भजन टोली के साथ पुरे गांव में भ्रमण किए।
अखंड नवधा रामायण दिनांक ५ फ़रवरी से प्रारंभ हो गई । रामायण का आरंभ श्री श्री १०८कापालिक बाबा अघोर आश्रम पोड़ी दल्हा के कर कमल व आर्शीवाद से अभीजीत मुहुर्त में प्रारंभ हुआ आप पास के सभी मानस मंडलीयो को निमंत्रण भेजा गया है शुरुआत से ही बाहर से अतिथियों का आगमन प्राऱभ हो गया है शाम को सात बजे आरती का आयोजन हो रहा । प्रतिदिन बड़ी संख्या में गायक मंडलियों और प्रवचन कर्ताओं का आगमन हो रहा जिनसे प्रभु श्री राम का अमृत कथा सुनने कथा स्थल -मानस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सभी गायकों वादकों प्रवचनकारो एवम बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए ग्राम वासियों के सहयोग से श्री राम भोजनालय बनाई गई है नवधा रामायण समिति द्वारा अतिथि मानस मंडलीयो सम्मान करते हूऐ भेंट स्वरूप एक पट्टा , सूंदरकांड, प्रशस्ति पत्र साथ में १२१ रूपए प्रदान किया जा रहा है
कथा सुनने उमड रही भीड़ को देख ग्रामवासी अतिथियों के स्वागत और सत्कार में तन मन धन से लगे है। समिति द्वारा विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया है
शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, छत्तीसगढ़ी भजन उपरोक्त प्रत्येक के विजेताओं के लिए
प्रथम पुरस्कार शिल्ड सहित 7001
द्वितीय पुरस्कार शिल्ड सहित 5001
तृतीय पुरस्कार शिल्ड सहित 3001