बिल्हा

बिल्हा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार

बिलासपुर से भवानी राय

बिल्हा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह से जप्त किया 20 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा

गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक स्पीड बाइक के साथ एक हीरो HF डीलक्स बाइक को किया जप्त

बाइक में अलग अलग नंबर प्लेट लगाकर करते थे गांजा तस्करी

आरोपियों से जप्त वस्तुए
1. मादक पदार्थ गांजा – 20 किलोग्राम गांजा कीमती 2,00,000 रूपये
2. मोटर साइकिल क्रमांक MP65 ZB 0498 FZS Black colour और बाइक CG10 P 8571 HERO HF DELUXE

नाम आरोपी

1. रवि नापित पिता कामता प्रसाद नापित उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं 16 उपर टोला चोरभटठी
2. शिवम कुमार राठौर पिता विजय सिंह राठौर उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं 09 अमहाटोला पाटन
3. विधि से संघर्षरत बालक
4. विधि से संघर्षरत बालक

बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा जिला बिलासपुर पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते अवैध कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का हिदायत देते पर थाना बिल्हा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा, कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर को सक्रिय कर अवैध गतिविधि करने वाले को सूचना पर पकड़ा। दिनांक 12.02.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिला की 02 अलग-अलग मोटर साइकिल क्रमांक MP 65 ZB 0498 FZS BLACK COLOUR, एवं मो.सा. क्रमांक CG10 P 8571 HERO HF DELUXE में सवार 04 व्यक्ति मोटर सायकल के डिक्की एवं उनके पिठ्ठू बैग और उनके कब्जे के कार्टून में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखें है और बिक्री करने के लिए दगोरी, बिल्हा से बिलासपुर की तरफ लेकर जा रहें है कि सूचना पर तत्काल दल-बल के साथ मौके पर बिल्हा पुलिस पहुंचकर धरपकड़ कर्यवाही किया, धरपकड़ में पकड़ाए 1. रवि नापित के पिटठू बैग से 08 किलोग्राम गांजा कीमती 80,000/, एवं बाइक MP 65 ZB 0498 FZS कीमती 1,70,000/ रूपये
2. शिवम कुमार राठौर के कब्जे के कार्टून से 08 किलोग्राम गांजा कीमती 80,000/
3. विधि से संघर्षरत बालक के पीटठू बैंग से 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000/
4. विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे के मोटर सायकल के डिक्की से 2 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000/ और बाइक क्र. CG10 P 8571 HERO HF DELUXE कीमती 50,000/ रूपये। कुलकीमती 4,20,000/ रूपये। आरोपी गण के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने/ बेचने के आरोप में 20 B NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही में थाना बिल्हा से T I किशोर केवट, S I जीएल चंद्राकर, प्रआर. रूपेश तिग्गा, खेम सिंग, आरक्षक गोवेर्धन शर्मा, रंजीत खलखो, सुमंत चंद्रवंशी, शत्रंहन जगत और दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!